माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में यूपीुम्स (UPUMS) सैफ़ई ने आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पिछले तीन महीनों में पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण और नए आयुष्मान कार्ड बनने की संख्या में बड़ी उछाल दर्ज की गई है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को अत्यधिक लाभ मिला है।

योजना को तेज गति देने के लिए संस्थान में विशेष शिविरों, आयुष्मान कियोस्क, सूचना काउंटरों तथा तकनीकी सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था की गई है। इन प्रयासों के चलते हजारों लाभार्थियों—विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों—को त्वरित और सुगम सेवाएँ प्राप्त हुईं।

UPUMS प्रशासन के अनुसार, सुविधाओं के विस्तार और जनजागरूकता के कारण योजना का लाभ पहले की तुलना में कहीं अधिक लोगों तक पहुँच रहा है।

आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में UPUMS सैफ़ई एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में उभरकर सामने आया है, जो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में संस्थान की प्रतिबद्धता को मजबूत रूप से प्रदर्शित करता है।

