भरथना- कस्बा के मुहल्ला पूठ की मड़ैया में इकलौते अबोध बेटे की मांँ रेखा देवी (24 वर्ष) पत्नी भास्कर ने अपनी सास से विवाद करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि बीती सोमवार की शाम सास राजेश्वरी देवी से विवाद के बाद पुत्रवधू रेखा द्वारा जहर खाने की जानकारी होते ही परिजन और आसपास के लोग अचेत अवस्था में इलाज के लिए सैंफई पीजीआई लेकर पहुंचे, जहां रात भर चले इलाज के बाद रेखा की मौत हो गई। पुत्रबधू रेखा की मौत की खबर सुनते ही ससुराल और मायके पक्ष के परिजनों में बुरी तरह कोहराम मच गया। जहर खाकर आत्महत्या करने की खबर मिलते ही कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह पाल ने सेंफई पीजीआई पहुंचकर मृतका रेखा के मायके सूचना भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
ग्रामीणों के अनुसार बीती देर शाम सास- पुत्रबधू के बीच विवाद होने के बाद पुत्रवधू ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में रेखा को अचेत अवस्था में इलाज को लेकर सैंफई लेकर पहुंचे, जहां पूरी रात्रि चले इलाज के बाद रेखा की मौत हो गई। मृतका रेखा अपने पीछे अपना इकलौता अबोध 2 वर्षीय बेटा कन्हैया सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गई है।

