युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित ‘मेरा युवा भारत’ की इटावा इकाई द्वारा सदर विधानसभा के बढ़पुरा ब्लॉक अंतर्गत इकदिल नगर पंचायत में खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं संग उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों को उत्साहपूर्वक खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित खिलाड़ियों और क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया और आयोजन की सराहना की।

