स्थानीय कार्यक्रम के दौरान नेताजी के भाई अभयराम यादव की उपस्थिति में कई राजनीतिक नेताओं का जुटान देखने को मिला। इस अवसर पर भरथना विधायक राघवेंद्र सिंह गौतम, पूर्व विधायक अनीता यादव तथा अन्य वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे।

नेताओं ने क्षेत्र के विकास कार्यों, जनसमस्याओं और आगामी कार्यक्रमों को लेकर परस्पर बातचीत की। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रहा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

