आज ब्लॉक बढ़पुरा प्रथम व द्वितीय में मतदाता गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया महाविद्यालय, कामेत उदी में किया गया। प्रशिक्षण शिविर में निर्वाचन कार्य से जुड़े दायित्वों और प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद जीतेन्द्र दोहरे, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिला मंत्री वीरू भदौरिया सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने पुनरीक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी, सटीक और समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर बल दिया।

अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने उपस्थित प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है, और इसके संशोधन कार्य में पूर्ण गंभीरता व जिम्मेदारी आवश्यक है।
शिविर में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान पूछे गए सवालों के समाधान प्राप्त किए और आगामी पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने का संकल्प लिया।

