विकास खण्ड बसरेहर की ग्राम पंचायत चोबिया में निर्मित अध्ययन केन्द्र का आज विधिवत शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा राजेश कुमार ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के अवसर पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी-बसरेहर रमेशचन्द्र मेहरा सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे। अध्ययन केन्द्र की स्थापना को ग्रामीण बच्चों की शिक्षा को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अधिकारियों ने केन्द्र का निरीक्षण करते हुए इसके संचालन एवं भविष्य की शैक्षिक योजनाओं पर चर्चा की। ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अध्ययन केन्द्र से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

