इटावा जिला पंचायत सभागार में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय शिवपाल सिंह यादव की उपस्थिति में (एस.आई.आर) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विधानसभा इटावा के बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सह-प्रभारी, सभासद, तथा जिले के सम्मानित नेतागण और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मीटिंग के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर कार्य की सक्रियता, मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया तथा आगामी राजनैतिक रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं और सभी को जिम्मेदारी व समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने भी विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

