विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आज आयोजित प्रशासनिक बैठक में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने भाग लिया। बैठक में जिले से संबंधित महत्वपूर्ण विकास एवं प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता भी उपस्थित रहे। दोनों प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजनाओं पर मंथन किया।

बैठक को शासन की प्राथमिकताओं को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से उतारने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


