इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र के पार पट्टी क्षेत्र के ग्राम बेला स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में निर्मित नई लाइब्रेरी का शुभारंभ मंगलवार को सदर विधायक डॉ. सरिता भदौरिया ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के बाद विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत लाइब्रेरी गांवों में पठन-पाठन को बढ़ावा देने, ज्ञान के प्रसार और बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह लाइब्रेरी ग्रामीण समुदाय को पारंपरिक पुस्तकों के साथ-साथ डिजिटल संसाधनों की सुविधा भी प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के मिशन पर कार्य कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे और युवा भी आधुनिक शिक्षा और ऑनलाइन सामग्री तक आसानी से पहुँच सकें।

स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को भी बड़ा लाभ मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय विद्यार्थी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

