सनशाइन स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इटावा शहर के सीओ अभय नारायण राय उपस्थित रहे। उनके कर कमलों द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि राय ने बच्चों को प्रेरणादायक शब्दों में संबोधित करते हुए कहा,
“उड़ने दो परिंदों को अभी शोक हवा में, फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते।”
उन्होंने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और खेलभावना का महत्व बताते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के निदेशक-प्रबंधक शिखर चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

