मानिकपुर मोड़ स्थित लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ बाल मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर मंजेश कुशवाह और प्रधानाचार्य कार्व यादव द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई।
इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर बाल मेले का विधिवत उद्घाटन किया। मेले में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने विभिन्न खाने-पीने, खिलौनों, और मनोरंजक खेलों के आकर्षक स्टॉल लगाए। बच्चों ने कूपन के माध्यम से अपनी पसंद के व्यंजन और वस्तुएं खरीदकर मेले का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। बाल दिवस पर आयोजित यह बाल मेला बच्चों के उत्साह, रचनात्मकता और सहभागिता का शानदार उदाहरण रहा।

