बकेवर:- इटावा से बेटी को डाक्टर से दिखाकर वापस घर जा रहे बाइक सवार का संतुलन बिगड जाने से बाइक भरथना ओबरब्रिज के ऊपर डिवाइडर में टकराकर पिता पुत्री घायल हो गए। पिता पुत्री को इलाज के लिए एम्बुलेंस 50शैय्या अस्पताल लेकर पहुँची।
औरैया जनपद के फंफूद थाना क्षेत्र के ग्राम अधियारी निवासी सुरेश चंद्र पुत्र गंगाराम गुरुवार की सुबह अपनी बीमार बेटी स्नेह लता को इटावा मुख्यालय स्थित डाक्टर से दिखाकर वापस अपनी बाइक से बेटी को पीछे बैठाकर घर जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक बकेवर थाना क्षेत्र के आगरा कानपुर नेशनल हाईवे भरथना बाईपास ओबरब्रिज के ऊपर पहुँची कि तभी बाइक सवार का संतुलन बिगड गया और बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर में जा टकराई जिससे बाइक सवार सुरेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए जब कि बाइक पर पीछे बैठी उनकी बेटी स्नेह लता को मामूली चोटे आयी।

घटना की जानकारी आते जाते राहगीरो ने 112नंबर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता पुत्री को एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए 50शैय्या अस्पताल बकेवर भिजवाया। जहाँ पिता पुत्री का स्थानीय चिकित्सक ने इलाज करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए घायल सुरेश चंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जब कि बेटी को इलाज करने के बाद छुट्टी कर दी गई।

