वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार सिंह (@BrijeshS_211) के निर्देशन में थाना जसवंतनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने ऑनलाइन डेटिंग एप के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त लोगों को फर्जी प्रोफाइल बनाकर विश्वास में लेते थे और विभिन्न बहानों से पैसे ठगते थे। शिकायत प्राप्त होने पर थाना जसवंतनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी निगरानी और साइबर ट्रैकिंग के माध्यम से अभियुक्तों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

एसएसपी इटावा ने पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की और कहा कि जनपद में साइबर अपराध के विरुद्ध कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि नागरिक सुरक्षित रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकें।

