जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने की। बैठक में विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और जनता की सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।

इस अवसर पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों, शिक्षा, स्वच्छता, एवं जनकल्याण से जुड़े योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराए जाएं तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

