उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस) के नर्सिंग संकाय द्वारा “डेमोडेस्क: बेसिक नर्सिंग उपकरणों की जानकारी” शीर्षक से एक शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बी.एससी. नर्सिंग पाँचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा सेम्बियन एन. के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न नर्सिंग उपकरणों के उपयोग, उनकी कार्यप्रणाली और क्लीनिकल महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक शिक्षण (Hands-on Learning), टीमवर्क और क्लीनिकल उत्कृष्टता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पण को बढ़ावा देना था। उपस्थित संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायी एवं शिक्षाप्रद पहल बताया।


