उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS), सैफई के अस्थि रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार राजपूत ने 11वें UPOA–Trauma Course 2025 में राष्ट्रीय अतिथि वक्ता (National Guest Speaker) के रूप में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

यह प्रतिष्ठित सम्मेलन कानपुर में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के प्रमुख अस्थि रोग विशेषज्ञों ने सहभागिता की। डॉ. राजपूत ने अपने व्याख्यान में “PHILOS in 3 Months Old Neglected Fracture Dislocation of Proximal Humeral” विषय पर गहन एवं शोधपरक प्रस्तुति दी, जिसे प्रतिभागियों ने अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

उनके उत्कृष्ट व्याख्यान की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने सराहना की। यूपीयूएमएस सैफई के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस उपलब्धि पर डॉ. राजपूत को बधाई दी, वहीं अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने भी उनके इस उल्लेखनीय योगदान पर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।


