पुलिस रक्तदान सप्ताह के तहत यूपीयूएमएस सैफई के ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग द्वारा आज थाना चौबिया में एक सफल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस श्रृंखला में इससे पूर्व जसवंतनगर सहित कई थानों में भी रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं।

शिविर का शुभारंभ थानाध्यक्ष कमल भाटी ने किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर पुलिस कर्मियों एवं आमजन को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। यूपीयूएमएस की विशेषज्ञ टीम के सहयोग से कुल 35 पंजीकरण हुए, जिनमें से 15 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।

शिविर में पुलिस कर्मियों, नागरिकों एवं चिकित्सा टीम के उत्साहपूर्ण सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की यह मुहिम और भी प्रभावशाली बनी। सभी प्रतिभागियों के योगदान को सराहनीय बताया गया और समाज में रक्तदान को महादान के रूप में अपनाने का संदेश दिया गया।


