वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भीमराव अम्बेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय, इटावा के रक्त केन्द्र (ब्लड सेंटर) एवं पुलिस लाइन अस्पताल, इटावा में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।

इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं रक्तदान करते हुए समाज में रक्तदान महादान का संदेश दिया और अन्य लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान एक मानवीय कर्तव्य है, जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदाताओं के इस सराहनीय योगदान की प्रशंसा की और पुलिस कर्मियों के उत्साह की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे और रक्तदान कर मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

