विधायक निधि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में विकास खण्ड बसरेहर की ग्राम पंचायत रसूलाबाद में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है। इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और गांव का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य कर रही है ताकि ग्रामीण जनता को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।

