मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत भर्थना विधानसभा में आयोजित कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की।

कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना जरूरी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अभियान को पूर्ण पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संचालित करने की अपील की।

इस दौरान संबंधित ब्लॉक के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन कर्मी मौजूद रहे। कार्यशाला में नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम सुधार और मतदाता जागरूकता पर विशेष बल दिया गया।

