बकेवर:- बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम महासिंघपुरा में कार्तिक पूर्णिमा का मेला भोगनीपुर नहर पुल पर लगाया गया। जहां आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व महिलाओं ने बच्चों के साथ पहुंचकर मेले जा लुत्फ लिया।
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर प्राचीन मेले का आयोजन भोगनीपुर नहर पुल पर महासिंघपुरा में लगता है। इस मेले में छोटे छोटे बच्चों के झूले व जम्पिंग झूले सहित खानपान की दुकानें चाट,पकौडी,चाईनीज आयटमों के अलाबा जलेबी,समोसा खजला की दुकानें मेले में लगी हुई हैं।

जहां आसपास ग्राम धर्मशाला,नगला बल्जू,फतेहपुरा,नगला हरी,रमऊपुरा,परसौली,इकनौर,मडैया,दिलीपनगर,हरचन्दी,नगला बल्जू,नगला कले के लोग अपने घरों की महिलाओं व बच्चों को लेकर मेले में पहुंचकर लुत्फ ले रहे हैं। यह मेला पूरे दिन लगता है। इस मेले में सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष विपिन मलिक व बराउख चौकी इंचार्ज दयाशंकर मय पुलिस फोर्स के मेले में मौजूद रहे।

