जी.सी. जीनियस पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों (कक्षा नर्सरी से कक्षा पहली तक) के लिए आज का दिन बेहद रोमांचक और यादगार रहा। विद्यालय द्वारा बच्चों को लायन सफारी, इटावा की सैर कराई गई, जहां उन्होंने प्रकृति की सुंदरता और वन्य जीवन की झलक को करीब से देखा।

उत्साह और उत्सुकता से भरे बच्चों ने सफारी में शेरों, हिरणों और पक्षियों को देखकर अपार आनंद लिया। इस दौरान शिक्षकों ने उन्हें वन्य जीवों की जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी समझाया।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को कक्षा से बाहर सीखने का अवसर देना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना है।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने खुश होकर कहा कि यह दिन उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। क्योंकि जी.सी. जीनियस पब्लिक स्कूल में हर बच्चा सपने देखना, खोज करना और चमकना सीखता है।

