समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आज विधानसभा जसवंतनगर में आयोजित (एस.आई.आर) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला के दौरान ब्लॉक जसवंतनगर के बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बुलाई।

इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव ने आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना है और जनता के बीच समाजवादी नीतियों को पहुंचाना है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में पूरी सक्रियता से जुटने का आह्वान किया, ताकि कोई भी समर्थक मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। बैठक में ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


                                    