एसएसपी इटावा के निर्देशन में थाना जसवंतनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अन्तर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गश्त पर थी तभी संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। उसने पुलिस पर फायर झोंककर भागने की कोशिश की, जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न जिलों में लूट, चोरी, अवैध हथियार और अन्य गंभीर अपराधों से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी इटावा ने पुलिस टीम की तत्परता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


