उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक बाबा मॉल पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने की। बैठक में शहर के सम्मानित पदाधिकारियों ने भाग लेकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर संगठन द्वारा जारी प्रमाण पत्रों को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगे, ताकि संगठन की पहचान और एकजुटता को बल मिले। बैठक में जिला, नगर एवं युवा इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

