यमुना घाट इटावा पर आयोजित अंतिम संस्कार में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। यह अंत्येष्टि रवि कुशवाहा (पक्का बाग) के पिता के निधन के उपलक्ष्य में संपन्न हुई।

सपा जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। वातावरण भावनात्मक और श्रद्धा से पूर्ण रहा।

