वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव (@BrijeshS_211) के निर्देशन एवं सीओ नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा एमनीव विजन स्कूल में छात्राओं के बीच #MissionShakti5 और “NCL Awareness 2.0” अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, साइबर क्राइम, नये आपराधिक कानूनों एवं कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करने और निर्भीक होकर अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने सहज और उपयोगी उत्तर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सुरक्षा, जागरूकता और आत्मविश्वास की भावना को मजबूत करना रहा।


