नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के मनोचिकित्सा विभाग एवं नशा उपचार केंद्र (एटीएफ) द्वारा मुचेहरा पंचायत कार्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने मादक पदार्थों और व्यवहारिक नशे के खतरों, किशोर स्वास्थ्य तथा यूपीयूएमएस में उपलब्ध नशा मुक्ति सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित किया, स्वास्थ्य परीक्षण किए तथा प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से नशा मुक्ति संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और समुदाय के स्वास्थ्य व कल्याण को सशक्त बनाना रहा। उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की।

