भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- हारे के सहारे बाबा श्री खाटूश्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 1 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से भव्य निशान यात्रा नगर भ्रमण हेतु निकाली जायेगी, जो छोला मन्दिर पर सम्पन्न होगी।
उक्त आशय की जानकारी श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के श्यामप्रेमियों ने देते हुए बताया कि आगामी 1 नवम्बर, 2025 दिन शनिवार को हारे के सहारे बाबा श्री खाटूनरेश के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर संगीतमयी ध्वनियों के बीच भव्य निशान यात्रा कस्बा के मुहल्ला राजागंज स्थित गोपाल वाटिका से प्रातः 10 बजे नगर भ्रमण हेतु निकाली जायेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों मोतीगंज, तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, आजाद रोड, मन्दिर दानसहाय, गिरधारीपुरा, सती मन्दिर होते हुए विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) प्रांगण में स्थापित श्री खाटूश्याम दरबार पर सम्पन्न होगी। श्यामप्रेमियों ने नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मशील श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों से उक्त निशान यात्रा में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

 
                                    

