रंगमंच कलाकार एवं निदेशक रवीन्द्र चौहान ने अपनी प्रथम नाट्य पुस्तक “श्री गुरुवे नमः” सदर विधायक सरिता भदौरिया को भेंट की। इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने उन्हें पुस्तक प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्य समाज में रचनात्मकता और प्रेरणा का संचार करते हैं।
रवीन्द्र चौहान ने बताया कि यह पुस्तक उनके वर्षों के रंगमंच अनुभव और गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है, जिसे उन्होंने कला के प्रति समर्पित भाव से लिखा है।

