सदर विधानसभा क्षेत्र के सावित्री कोल्ड स्टोर ग्राउंड में रविंद्र तिवारी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में आज श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पहुंचकर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।

दोनों जनप्रतिनिधियों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रभु के चरणों में माथा टेका और जनपदवासियों के सुख, समृद्धि व खुशहाली की मंगल कामना की।

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे जिन्होंने कथा श्रवण कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया। आयोजक रविंद्र तिवारी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कथा आयोजन के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।


