भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय इटावा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर “#एक_भारत, #आत्मनिर्भर_भारत” अभियान के तहत विधानसभा योजना बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा रहे। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिला मंत्री प्रशांत राव चौबे, पूर्व सभासद रजत चौधरी सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र निर्माण और संगठन की शक्ति का प्रतीक है।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक स्वदेशी अपनाकर देश की प्रगति में योगदान दे। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकता और आत्मनिर्भरता के संकल्प को दोहराया।

