भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बार एसोसियेशन भरथना के चल रहे एकवर्षीय निर्वाचन के दौरान अध्यक्ष पद पर हरिश्चन्द्र पाण्डेय ने अपने प्रतिद्वन्दी मान सिंह यादव से 9 मतों व महामंत्री पद पर राकेश सिंह चौहान ने अपने प्रतिद्वन्दी नरेन्द्र कुमार दिवाकर से 21 मतों से बढत बनाकर विजयश्री हासिल की। सभी विजयी पदाधिकारियों का अन्य अधिवक्ताओं ने मिष्ठान खिलाकर व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत सम्मान किया।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, सदस्य रामकुमार यादव, राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र यादव, रामपाल सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से बताया कि बार एसोसियेशन भरथना के चल रहे निर्वाचन के क्रम में 29 अक्टूबर को मतदान/मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान प्रक्रिया में कुल 80 अधिवक्ताओं ने सहभागिता की। जिसमें अध्यक्ष पद पर हरिश्चन्द्र पाण्डेय ने 44 मत तथा मान सिंह यादव ने 35 मत प्राप्त किये तथा महामंत्री पद पर राकेश सिंह चौहान ने 50 मत व नरेन्द्र कुमार दिवाकर ने 29 मत प्राप्त किये। जिसमें दोनों ही पदों पर 1-1 मत निरस्त हुआ। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर हरिश्चन्द्र पाण्डेय व महामंत्री पद पर राकेश सिंह चौहान विजयी हुए। समस्त अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर स्वागत सम्मान किया।
जबकि सत्यप्रकाश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरजीत सिंह उपाध्यक्ष, सुबोध यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कप्तान सिंह व रूपेन्द्र कुमार मंत्री, कृष्णकान्त श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, रामस्वरूप यादव, बाबूराम यादव, विजयकृष्ण श्रीवास्तव, श्याममोहन यादव तथा गोविन्द मिश्रा, रघुवीर सिंह निषाद, विनय कुमार, सुबोध कुमार, सत्यभान सिंह कनिष्ठ सदस्य के रूप में पहले ही निर्विरोध मनोनीत हो चुके थे।

