समाजवादी व्यापार सभा की ओर से महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा को सौंपा गया। ज्ञापन जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चंदेल राजू, वरिष्ठ सपा नेता उदयभान सिंह यादव और हरीश जौहरी सहित कई सपा नेताओं द्वारा दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल के बाबा, स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल — जिन्हें सीतापुर के गांधी की उपाधि से सम्मानित किया गया था और जो स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक रहे — उनकी मूर्ति को सीतापुर के बिसवां चौराहे से दुर्भावनापूर्ण राजनीतिक कारणों से हटाया गया है।
इस घटना से समाजवादी कार्यकर्ताओं और व्यापार सभा के सदस्यों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। नेताओं ने मांग की कि मूर्ति को शीघ्र पुनः स्थापित किया जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

