सदर विधानसभा क्षेत्र के बढ़पुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम उदी निवासी कैप्टन उल्फत सिंह भदौरिया के निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट की और अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने कैप्टन भदौरिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

