लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अन्तर्गत 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय ‘रन फॉर यूनिटी’ यात्रा की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला प्रशासनिक बैठक” आयोजित की गई।

बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल तथा अधिकारी गणो ने उपस्थित रहकर ‘रन फॉर यूनिटी’ यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपस्थित पदाधिकारियों ने सरदार पटेल के एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

