उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं महिला जिला उपाध्यक्ष शकीला बेगम के नेतृत्व में ग्राम चितभवन के वासियों ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से मुलाकात कर गांव में स्थित कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल (चाहर दिवारी) बनवाने की मांग की।

शकीला बेगम ने बताया कि गांव में लगभग पांच सौ मुस्लिम आबादी निवास करती है, जिनके लिए कब्रिस्तान की भूमि निर्धारित है, लेकिन चाहर दिवारी न होने के कारण जानवर बच्चों आदि के शवों को बाहर निकाल देते हैं, जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में चाहर दिवारी निर्माण की कोई योजना नहीं चल रही है, तथापि उन्होंने संबंधित विभाग को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया है।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, महिला जिला महामंत्री अंजू यादव, तनु वर्मा, चांदनी सिद्धाकी, मैहताब बेगम, शेख नबाब सहित पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

