जनपद इटावा की सदर विधानसभा क्षेत्र के पुराना शहर मंडल अंतर्गत बूथ संख्या 274 सुमन विद्या पीठ पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का प्रसारण सुना गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

विधायक भदौरिया ने कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में जनसहभागिता को प्रोत्साहित करता है और प्रत्येक नागरिक को प्रेरणा देता है। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ “स्वदेशी अपनाने का संकल्प” लिया और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मंडल व बूथ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


