बकेवर:- उत्तरप्रदेश सरकार के राज्य मधनिषेध परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री बृजेश शुक्ला ने मंगलवार की शाम इटावा जिले के नगर लखना के एतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर पहुंचकर मां के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआ की।
उन्होंने इस दौरान लखना राज ऋषभ शंकर शुक्ला के आवास पर पहुंचकर परिजनों ने मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ भर्थना पूर्व बिधायक सावित्री कठेरिया,रिषभ शंकर शुक्ला लखना राज,डा गोविन्द मोहन,पवन तिवारी,मुकेश कुशवाहा,राहुल,मनिराज,धर्मेंद्र दीक्षित,शिवम चौहान साथ रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक व लखना चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार मय पुलिस फोर्स के मंदिर परिसर में मौजूद रहे।