बकेवर:- नगर लखना में लखना चकरनगर मार्ग पर मुहाल खेडा,पचपेडा के सामने रखे विधुत ट्रान्सफार्मर के दीपावली की रात को फुक जाने से लोगों को दीपावली का पर्व दीपक रखकर व मोमबत्ती जलाकर मनाना पड़ा।
मुहाल अड्डा परमसिंह निवासी श्यामसुन्दर राजावत,रिंकू राजावत,सोनू,जानू तोमर ने बताया कि दीपावली को प्रदेश सरकार द्वारा निर्वाध आपूर्ति देने के आदेश दिये गये थे लेकिन दीपावली को ही खेडा मुहाल के सामने लखना चकरनगर मार्ग पर रखा विधुत ट्रान्सफार्मर के फुक जाने के चलते लोगों को दीपावली दीपक व मोमबत्ती जलाकर मनानी पड़ी।
इस मामले की शिकायत लखना अवर अभियन्ता रामसेवक राही से स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी तो सुबह होते ही लाइनमैन टीम द्वारा बकेवर में रखे इमरजेंसी मोबाइल ट्रान्सफार्मर को ट्रैक्टर से खींचकर लाया गया जिसको लगाने का काम लाइनमैन अमित कुमार,सोनू,रामबीर,महेन्द्र सिंह,प्रेम सिंह कुशवाहा के द्वारा किया जा रहा है। जिससे करीब 11 बजे तक आपूर्ति लोगों को मिल सके। इसके चलते समूचे नगर की विधुत आपूर्ति ठप्प पडी हुई।