विजयदशमी के पावन अवसर पर उदी ग्राम में आयोजित विजय यात्रा में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित नागरिकों और भक्तों के साथ ढोल-नगाड़ों की गड़गड़ाहट के बीच प्रभु श्रीराम और मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
विजय यात्रा में स्थानीय लोग, समाजसेवी और क्षेत्रीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यह पर्व अच्छाई पर बुराई की जीत का प्रतीक है और हमें सदैव सत्य, धर्म और समाज सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए।
समारोह में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विजय यात्रा का आयोजन भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।