फर्रुखाबाद फाटक स्थित गोपाल मिश्रा एंड ब्रदर्स के नवीन प्रतिष्ठान ‘कुनाल बस सर्विस’ का शुभारंभ जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि यह नया प्रयास क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार और सुविधाओं की दिशा में सराहनीय कदम है। साथ ही उन्होंने गोपाल मिश्रा एंड ब्रदर्स को शुभकामनाएं देते हुए व्यवसाय की उन्नति एवं सफलता की कामना की।
इस दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारी वर्ग ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।