उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ के कक्ष में आयोजित संवाद कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विभिन्न संस्थानों से आए बच्चों से संवाद किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने विचार साझा किए और उत्साहपूर्वक प्रश्न भी पूछे।
संवाद के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और विधायक ने बच्चों को अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। अंत में सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।