UPUMS सैफई के नर्सिंग संकाय द्वारा सीएचसी जसवंतनगर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देना था।
कार्यक्रम में गर्भावस्था देखभाल, पोषण, स्तनपान, मासिक धर्म स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। छात्राओं ने पोस्टर, नाटक और संवाद के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल के सरल और प्रभावी तरीके प्रस्तुत किए, जिससे लगभग 50 महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ हुआ।
नर्सिंग संकाय की इस पहल को स्थानीय महिलाओं ने सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उन्हें अपने स्वास्थ्य और परिवार की देखभाल में अधिक जागरूक बनाते हैं।