सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के द्वितीय चरण में आज सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा व जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। मंत्री प्रजापति ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना समय की आवश्यकता है।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी अभियान है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।