जिले के लिए गौरव का क्षण आया जब इटावा की मशहूर लवली पार्लर की ओनर लवली जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ब्यूटी फैशन शो में मिसिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
दिल्ली स्थित ब्लू रेडिसन अब महल में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन डीके पैजेंट संस्था द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता कई चरणों में संपन्न हुई — पहले सिटी लेवल पर चयन, फिर मिस उत्तर प्रदेश और अंततः राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने मिसिस इंडिया का ताज अपने सिर सजाया।
इस प्रतियोगिता में केवल फैशन और सौंदर्य ही नहीं, बल्कि सिंगिंग, डांस और अन्य टैलेंट्स का भी मूल्यांकन किया गया। सभी चरणों में लवली जैन ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया।