शहर के मोहल्ला शाहगदाली में आयोजित विशेष कार्यक्रम में समाजसेवी साजिद अली राईन अशरफी ने वरिष्ठ समाजसेवी राजू गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों समाजसेवियों ने समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने, युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद के लिए सार्थक चर्चा की।
समाजसेवी राजू गुप्ता ने कहा कि समाज की तरक्की आपसी सहयोग और पारस्परिक विश्वास से ही संभव है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। वहीं साजिद अली राईन अशरफी ने सामाजिक एकता को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया और लोगों से मिलजुलकर समाज निर्माण में योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने इस मुलाकात को खास बना दिया। स्थानीय नागरिकों ने इसे समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और सहयोग की मिसाल करार दिया। लोगों का कहना था कि ऐसे आयोजन न केवल समाज को जोड़ते हैं बल्कि जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान खोजने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होते हैं।
इस अवसर पर नूर हसन राईन, इमरान चिश्ती, रिहान राईन, सुभान खान, इंतखाब आलम अशरफी, राशिद अली अशरफी, आसिफ राईन, आसिफ मेव, हाजी गुड्डू मंसूरी, सोनू यादव लालपुरा, आरिफ मेव, कुंवर हसमत अली राजा, फुरकान खान, सलमान चिश्ती, सीमा बेगम तथा सरवर अली सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।