माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने 22 सितम्बर को उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस), सैफई के श्वसन रोग विभाग के अंतर्गत एलर्जी एवं इम्यूनोथेरेपी स्पेशलिटी क्लिनिक का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि बढ़ती एलर्जी संबंधी बीमारियों और इम्यूनोथेरेपी की आवश्यकता को देखते हुए यह क्लिनिक मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। अब यह ओपीडी कक्ष संख्या 27 में प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
जहाँ एलर्जी एवं इम्यूनोथेरेपी से संबंधित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श और देखभाल दी जाएगी। इस पहल से क्षेत्र के मरीजों को विशेष उपचार की सुविधा यहीं पर उपलब्ध होगी और उन्हें महानगरों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।