लखना में आयोजित जीएसटी बचत महोत्सव में व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों की सराहना की और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आलोक गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता का दर्द समझा और जीएसटी में राहत देकर आम जनमानस को बड़ी सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीजों पर जीएसटी घटा दी गई है और सभी व्यापारी घटे हुए दर पर ही सामग्री उपलब्ध कराएं।
सहसंयोजक अजय गुप्ता ने बताया कि कपड़ों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे कपड़ा बाज़ार मजबूत होगा और कारोबार को नई गति मिलेगी। वहीं रवि पोरवाल ने कहा कि जीएसटी सुधारों से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी, महंगाई कम होगी और युवा सस्ती दरों पर शिक्षण सामग्री खरीद सकेंगे। इससे बाज़ार की ताकत बढ़ेगी और नए रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे।
महोत्सव के दौरान जिला संयोजक आलोक गुप्ता, सहसंयोजक अजय गुप्ता और रवि पोरवाल का नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्पित पोरवाल, अमित कुशवाहा, संतोष गुप्ता, गिरीश चंद्र जैन, नितिन पोरवाल, प्रमोद पोरवाल, रविंद्र पोरवाल, विनोद पोरवाल, श्याम पोरवाल, नारायण राजा बाबू गुप्ता, गोपाल पोरवाल, सचिन शिवहरे, अंकुर महेश्वरी, विनय कुमार, सिद्धार्थ लखेरे, संजय पंसारी, पुष्पेंद्र पोरवाल, गोविंद महेश्वरी, किशन पोरवाल, राजीव शिवहरे समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।