अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसियेशन की जिला इकाई द्वारा आगामी 25 सितम्बर को मनाए जाने वाले विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष डॉ. अभिषेक यादव के नेतृत्व में एसोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मोती झील अस्पताल के सीएमएस से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएस को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया और उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। इस दौरान फार्मासिस्टों के हितों एवं उनके साथ हो रहे शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्पल अग्निहोत्री, जिला महासचिव मोहित यादव, जिला प्रवक्ता रजत पांडे, जिला उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव, कविंद्र, अनुज, मोहित सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।